अल्मोड़ा: क्रॉस कंट्री दौड़ में बड़ी संख्या में युवाओं ने किया प्रतिभाग, रोहित रंजन ने मारी बाजी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है।‌ अल्मोड़ा में आज डॉ भीमराव अम्बेडकर आयोजन समिति अल्मोड़ा द्वारा क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया ‌

दौड़ का आयोजन

जो चौघानपाटा से आयोजित किया गया जिसमें अनेकों युवाओं ने प्रतिभाग किया। इस दौड़ में विजय टम्टा , मोहित गैड़ा, रोहित रंजन ने प्रथम द्वितीय तृतीय  स्थान प्राप्त किया। विमल पांडे,जीवन,मनोज नेगी,सूरज कार्की,अंकित भट्ट ने चौथे से आठवां स्थान प्राप्त किया। बताया कि विजेताओं को 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती कार्यक्रम रामसे इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में पुरस्कृत किया जाएगा

रहें उपस्थित

आज के कार्यक्रम में खेल विभाग अल्मोड़ा के कोच जीवन प्रसाद, गजेंद्र बिष्ट,पंकज टम्टा,नौशाद अहमद , लता अरोरा, हरीश कनवाल, हरीश गोस्वामी, विनय किरौला, क्रॉस कंट्री संयोजक किशन लाल, अध्यक्ष डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर आयोजन समिति अल्मोड़ा अखिलेश टम्टा अधिवक्ता,राजेंद्र प्रसाद पूर्व सैनिक नवीन चंद्रा,संजय भाटिया,दिगपाल आर्या,सुंदर लाल,महेंद्र प्रकाश,रघुवीर प्रसाद,पंकज कुमार,सुभाष चंद्र,प्रदीप कुमार,ऋतिक राज,जयदेव,नवीन चंद्रा पूर्व सैनिक,नरेंद्र कुमार,रोहित कांत,राजेंद्र प्रसाद,महेश कुमार,संजय कुमार,रोहन कुमार,पंकज कुमार,नवीन चंद्र,नवीन चंद्र आर्य,विनोद कुमार आदि साथी उपस्थित रहे।