आज उत्तरखण्ड लोकवाहिनी के पूर्व अध्यक्ष डाॅ शमशेर सिह बिष्ट की तीसरी पुण्यतिथि स्थानीय राजनैतिक दलो के बीच एकता पर सहमति बनी व शीघ्र ही पुन: बैठक आयोजित करने पर बल दिया गया।
दल उत्तराखण्ड के सवालो पर कर रहा है संघर्ष-
इस अवसर पर उत्तराखण्ड के भू कानून एवं क्षेत्रीय दलो की एकता की दरार विषय पर अपनी बात रखते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उक्रांद के अध्यक्ष काशी सिह ऐरी ने कहा कि दल उत्तराखण्ड के सवालो पर संघर्ष कर रहा है। उन्होने कहा कि जिस प्रकार बंगाल मे केन्द्र की सत्ताधारी पार्टी क्षेत्रीय पार्टी के आगे धराशाई हो गई ऐसी ही जनचेतना का उबार उत्तराखण्ड मे भी जरूरी है । उन्होने कहा कि इन बीस सालो मे उत्तराखण्ड मे केवल ठगी हो रही है। पर्वतीय राज्यो मे केवल उत्तराखण्ड मे ही जमीनो की लूट चल रही है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड मे क्षेत्रीय राजनैतिक पार्टिया निर्णायक भूमिका मे नही आई । राज्य के सभी निर्णय सत्ता पर ही निर्भर होते है । उन्होने उ लो वा अध्यक्ष पाजीव साह जी से कहा कि वे पुन: बैठक आयोजित करे। जिस पर वाहनी ने सहमति व्उ की। गोष्ठी का संचालन पूरन चन्द्र तिवारी व दयाकृष्ण काण्डपाल ने संयुक्त रूप से किया ।
राज्य बने 21 साल हो गये पर अभी तक परिसम्पत्तियो पर उत्तराखण्ड को नहीं मिले हक हकूक-
पूर्व विधायक नारायण सिह जन्तवाल ने कहा कि राज्य बने 21 साल हो गये पर अभी तक परिसम्पत्तियो पर उत्तराखण्ड को हक हकूक नही मिले । ईश्वर दत्त जोशी ने जनविरोधी भूमि कानूनो के क्रमिक विकास व उनके खिलाफ होने वाले जन संघर्षो पर प्रकाश डाला । तथा सशक्त भू कानून की आवश्यकता पर प्रकाश डाला ।
उत्तराखण्ड मे संघर्ष व समाधान के मुद्दो पर क्षेत्रीय दलो की एकता सम्भव है-
उ प पा अध्यक्ष पी सी तिवारी ने कहा कि त्रिवेन्द्र सरकार ने भू कानूनो में उत्तराखण्ड मे जमीन की लूट खसोट को बढा दिया है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड मे संघर्ष व समाधान के मुद्दो पर क्षेत्रीय दलो की एकता सम्भव है । इस अवसर पर डा हयात रावत ने कुमाउनी लोक संस्कृति व कुमाऊनी भाषा पर क्षेत्रीय दलो से कार्य करने की अपील की ।
यह लोग रहे उपस्थित-
इस अवसर पर युवा संवाद की ओर से कुणाल तिवारी , भाष्कर भौर्याल , उदय किरौला, राम सिह, बसन्त खनी पूरन चन्द्र तिवारी, जगत रौतेला ने सामुहिक रूप से जनगीत गाकर डा शमशेर सिह बिष्ट को अपनी श्रद्धान्जली दी। कार्यक्रम मे जंगबहादुर थापा शमशेर जंग गुरुंग , रेवती बिष्ट , कुणाल तिवारी व यू केडी के भानु जोशी, शिवराज बनौला, गिरीश लाल साह आप के अमित जोशी , नन्दलाल साह अखिलेश टम्टा सहित बडी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।