अल्मोड़ा: बाजार से आ रहें राहगीर को आवारा कुत्तें ने काटा, लगानी पड़ी अस्पताल की दौड़

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आने जाने वाले लोगों को काट रहें हैं।

आवारा कुत्ते ने काटा

मिली जानकारी के अनुसार नगर के माल रोड, लाला बाजार, चौक बाजार, कारखाना बाजा, कचहरी बाजार, धारानौला बाजार, एलआरसाह रोड समेत कई क्षेत्रों में लावारिस कुत्ते का आतंक बना हुआ है। जो लोगों पर हमला कर रहे हैं। वहीं बीते शुक्रवार देर रात नगर के धारानौला निवासी विनोद कुमार को माल रोड में केमू स्टेशन के पास लावारिस कुत्ते ने पांव में काट लिया जिससे वह घायल हो गए। विनोद ने जिला अस्पताल पहुंच कर एंटी रेबीज का टीका लगाया।