Haldwani Violence: आमजनता को आज कर्फ्यू में राहत, शुरू हुई इंटरनेट सेवा

हल्द्वानी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ने पर काफी विरोध के बाद माहौल रहा।

इंटरनेट सेवा बहाल

जिसके बाद हल्द्वानी में कर्फ्यू लगा दिया गया। बनभूलपुरा बवाल के बाद लगे कर्फ्यू में शनिवार को ही ढील दे दी गई थी लेकिन सूचना नहीं मिलने की वजह से लोगों ने प्रतिष्ठान नहीं खोले। आज रविवार यानी 11 फरवरी से बनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर बाकी क्षेत्र में पूरी तरह प्रतिबंध हटा दिया गया है। शनिवार रात से ही इंटरनेट सेवा भी शुरू हो गई है। इससे लोगों ने राहत महसूस की है।

हेल्पलाइन नंबर

डीएम के निर्देश पर प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है। प्रभावित लोग एसीएमओ डा. एनसी तिवारी (9410167445) और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजय शर्मा (9412120155) को फोन कर सकते हैं।