अल्मोड़ा: बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने को लेकर समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन, दिए गए ये निर्देश

अल्मोड़ा: बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने को लेकर शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। गुरुवार को शिक्षा विभाग की ओर से यहां नगर के राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें अधिकारियों को परीक्षाओं को लेकर अहम जानकारियां दी गई।

किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी

इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र भट्ट ने सभी केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा  बोर्ड नियमों के अनुसार संचालित की जायें तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कस्टोडियन शिक्षक व कार्मिक अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। बताया कि इस बार परीक्षाओं के लिए जिलेभर में 124 केंद्र बनाये गये है। जहां 17690 परीक्षार्थी दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देंगे।

बोर्ड परीक्षा के नियमों का पूर्ण पालन किया जाए

अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह मर्तोलिया द्वारा भी संबोधित करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा के नियमों का पूर्ण पालन किया जाए तथा  जिला प्रशासन द्वारा हर तरह की सहायता प्रदान की जायेगी। पुलिस विभाग की ओर से एसआई जीवन सामंत ने कहा कि संवेदनशील केंद्रों पर आवश्यक पुलिस व राजस्व उपनिरीक्षक की उपस्थिति रहेगी। केन्द्र में धारा 144 लागू रहेगी। केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा गोपनीय सामग्री वितरित कर दी गई है। प्रोजेक्टर के माध्यम से बोर्ड के दिशानिर्देश बताये गये।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी भैसियाछाना सी एस बिष्ट, प्रकाश सिंह जंगपांगी, पुष्कर लाल टम्टा, गोपाल सिंह चौहान, श्याम सिंह बिष्ट, विनय टम्टा, हिमांशु नौगाई, भारत जोशी, सुरेश आर्य, डीएल आर्य, तारा सिंह, तारा दत्त पाण्डेय, डीडी तिवारी, प्रेम चन्द्र जोशी, उमेश चन्द्र पाण्डेय, गोपाल  घुघत्याल,  रमेश चन्द्र, सावित्री टम्टा, बीना वर्मा, कमान सिंह खड़ायत, सीता राणा, हरीश सिंह, मदन सिंह मेर आदि मौजूद रहे।