उत्तराखंड: सीएम धामी ने आंगनवाड़ी कार्मिकों को प्रोत्साहन एवं मानदेय धनराशि का ऑनलाइन DBT हस्तान्तरण किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास से महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम स्तर पर कार्यरत आंगनवाड़ी कार्मिकों को प्रोत्साहन एवं मानदेय धनराशि का एक साथ ऑनलाइन DBT हस्तान्तरण किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने 33717 कार्मिकों को माह दिसम्बर हेतु देय लगभग ₹24 करोड़ मानदेय का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया।

लगभग ₹13.48 करोड़ का भुगतान किया गया

जिसमें 14495 आँगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों को ₹9300/कार्मिक की दर से लगभग ₹13.48 करोड़ का भुगतान किया गया।14265 आँगनवाड़ी सहायिकाओं को ₹5250/कार्मिक की दर से लगभग ₹7.5 करोड़ तथा 4957 मिनी कार्यकर्त्रियों को 6250/कार्मिक की दर से लगभग ₹3 करोड़ का भुगतान किया गया।

हर वर्ग के लोगों को राहत देने का कार्य किया गया

मुख्यमंत्री ने कहा की कोविड काल में राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग के लोगों को राहत देने का कार्य किया गया। कोविड के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले फ्रंट लाईन वर्कर को प्रोत्साहन राशि भी दी गई। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को DBT के माध्यम से समय पर भुगतान किया जा रहा है। प्रदेश में समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं चलाई जा रही हैं।
कार्यक्रम में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने भी वर्चुअल प्रतिभाग किया।