महिलाओं/बालिकाओं में खेल की भावना जगाने के उन्हें खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान गांव-गांव में चलाया जा रहा है तथा मानव जीवन में खेलों के महत्व से अवगत कराया जा रहा है । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता/पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक की सहयोगी टीमें विधानसभा अल्मोड़ा की बालिकाओं को खेलों से जोडने के लिये उनके विचारों को गांव-गांव पहुंचा रहे हैं तथा खेल सामग्री वितरित कर उनमें जागरूकता लाने व खेलों के लिये प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं ।
खेलकूद से मानसिक एकाग्रता भी बढ़ती है
सहयोगी टीमों द्वारा विधानसभा अल्मोड़ा की प्रत्येक ग्राम सभाओं/तोकों में जाकर श्री कर्नाटक के विचारों/सुझाओं से अवगत कराते हुये बालिकाओं को बताया जा रहा है कि खेल खेलने से शरीर मेंं स्फूर्ति आती है, हमारा रक्त संचार ठीक तरह से हो पाता है । खेलकूद से मानसिक एकाग्रता भी बढ़ती है जिससे हम पढ़ाई या अपने व्यक्तिगत कार्यो में ठीक तरह से मन लगा पाते हैं और प्रत्येक क्षेत्र में भी अब्बल होते हैं । खेलकूद की वजह से ही हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं । सहयोगी टीमों ने अपने संवाद में श्री कर्नाटक के विचारों को सम्मिलित करते हुये कहा कि खेल प्रशिक्षकों का मानना है कि सबसे ज्यादा इज्युनिटी खेल से आती है । कोरोना महामारी से बचाव एवं इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करने हेतु व्यायाम व विभिन्न प्रकार के खेल खेलने चाहिये ताकि शरीर का पसीना बहाकर कई बीमारियों से बचा जा सके ।
“खेल खेलो स्वस्थ रहो”
जागरूकता अभियान के इस चरण में आज सहयोगी टीमों ने ग्राम सभा सरकार की आली (खोल्टा) तथा विकास खण्ड भैसियाछाना के ग्राम सभा सुपई के तोक मल्ला सुपई,तल्ला सुपई तथा बस्ती तोक में कार्यक्रम आयोजित कर श्री कर्नाटक के “खेल खेलो स्वस्थ रहो” के सुझाओं से अवगत कराते हुये बालिकाओं को बैटमिंटन किट उपलब्ध कराते हुये कहा कि शारीरिक/मानसिक विकास,साहस,तंदरूस्ती प्राप्त करने तथा मन की ऊब मिटाने और चित्त में प्रसन्न्ता लाने के लिये खेलों की जितनी भूमिका है उतनी शायद अन्य किसी चीज में नहीं है । यही कारण है कि अलग-अलग समाज और देश में विभिन्न प्रकार के खेलों को पर्याप्त महत्व दिया जाता है । साथ ही उन्होंने कहा कि मानव जीवन में अनेक प्रकार की परेशानियां और तनाव आते हैं और लोग विभिन्न प्रकार की चिंताओं से घिरे रहते हैं । खेलकूद हमें इन परेशानियों,तनावों एवं चिन्ताओं से मुक्त कर कर देते हैं, खेल -कूद को जीवन का आवश्यक अंग मानने वाले जीवन में आने वाली समस्याओं का सामना करने में सक्षम होते हैं ।
खेल खेलो स्वस्थ्य रहो,“गांव चलो प्रतिभा तलाशो“ को उनकी सहयोगी टीमों द्वारा लगातार जारी रखा गया है
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता/पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक की मुहिम ”खेल खेलो स्वस्थ्य रहो,“गांव चलो प्रतिभा तलाशो“ को उनकी सहयोगी टीमों द्वारा लगातार जारी रखा गया है । जहां गांवों में बालिकाओं को वालीवाल,बैटमिन्टन किट प्रदान किया जा रही है वहीं विद्यालयों में छात्राओं को विभिन्न खेल सामग्री तथा युवाओं को क्रिकेट,बैटमिंटन,वालीवाल,फुटवाल किट उपलब्ध करायी जा रही है । श्री कर्नाटक के विचारों को रखते हुये उन्होंने सभा को सम्बोधित किया कि बालिकाओं के सर्वागीर्ण विकास में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । खेलों द्वारा बालिकाओं में आत्मविश्वास की भावना जागृत होनी है वे शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रहती हैं और स्वस्थ्य शरीर से जीवन की चुनौतियों का मुकाबला करने में सक्षम बनेंगी। श्री कर्नाटक की सहयोगी टीमें लगातार “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” और “महिला सशक्तीकरण” के अन्तर्गत महिलाओं /बालिकाओं को विभिन्न खेल गतिविधियों में शामिल करने हेतु उन्हें लगातार प्रोत्साहित तथा जागरूक कर रहे हैं ।
यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम अवसर पर मुख्य रूप से पारू उप्रेती,मीना भट्ट,ममता तिवारी,चित्रा खाती,हर्षिता तिवारी,रश्मि काण्डपाल,दिव्या पाटनी, किरन कोरंगा,तनुजा आर्या,सुमन आर्या,शिखा आर्या,रश्मि आर्या,शिवानी,मीरा,स्नेहा,पूजा,गिरीश बिष्ट,डा.करन कर्नाटक,हेम चन्द्र जोशी,आदि उपस्थित थे ।
More Stories
अल्मोड़ा: उपपा ने प्रदेश सरकार के सशक्त भू कानून के सवाल पर चुप्पी साधने का लगाया आरोप
अल्मोड़ा: डाॅ. शमशेर सिंह बिष्ट की पांचवीं पुण्यतिथि पर उनके संघर्ष को किया याद, प्राकृतिक आपदा पर कहीं यह बात
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा: विकास आजीविका स्वायत्त सहकारिता हवालबाग की हुई आठवीं वार्षिक आम सभा, 2022-2023 में अर्जित किया इतना लाभ