October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: यहां हुआ सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरा केंटर, दो की मौत


पुलिस को सूचना मिली कि एक केंटर सड़क से नीचे खाई में गिरा हुआ है। यह खबर दिनांक 28/12/2021 को समय 22:14 बजे एक अज्ञात कॉलर द्वारा कॉल कर थाने पर सूचना दी गई।

वाहन चालक की मौत-

जिसमें कहा गया कि रामनगर रोड पर स्थित ग्राम पनवादोखन में एक वाहन केन्टर सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गया है। इस सूचना पर में थानाध्यक्ष अनीस अहमद मय फोर्स व आपदा उपकरणों के मौके पर पहुंचे। मौके पर वाहन का चालक मृत अवस्था में पाया गया है। जिसे निकाल लिया गया है। वाहन टाटा-डी.आई.-32 सड़क से करीब 500 मी.नीचे गिरा है।

रेस्क़्यू अभियान जारी-

वाहन में कुल 2 व्यक्तियों के सवार होने की सूचना है दूसरे व्यक्ति की तलाश की जा रही है। दुर्गम खड़ी चट्टान होने व बरसात में भी रेस्क्यू जारी है। दुर्घटना उपरोक्त में दूसरे व्यक्ति को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तलाश कर खाई से बाहर निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरोजखान पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया गया है। मृतकों की पहचान (1)- हरीश सैनी पुत्र रमेश चंद्र सैनी निवासी ग्राम जोगीपुरा थाना -रामनगर जिला नैनीताल (उम्र 33 वर्ष (2)- गोधन सिंह रावत पुत्र चंदन सिंह निवासी ग्राम- जस्सागांजा थाना रामनगर जिला- नैनीताल (उम्र 50 वर्ष) के रूप में हुई है मृतकों के पंचायतनामें की कारवाई प्रातः आज से की जाएगी।

error: Content is protected !!