डॉ0 मंजूनाथ टीसी एसएसपी अल्मोड़ा जनपद में आगमन के पश्चात युवाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के मकड़जाल से बचाने हेतु जनपद में मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के विरूद्व सख्त कदम उठाते हुए नशे के सौदागरों पर कार्यवाही किये जाने हेतु थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को सतर्क किया गया है।
9.52 ग्राम स्मैक बरामद
इसी क्रम में दिनाॅक- 24/12/2021 को एसओजी अल्मोड़ा की पुलिस टीम द्वारा होटल मैनेजमेंट से आगे बेस तिराहे की ओर एक युवक अभिषेक नेगी उम्र- 24 वर्ष पुत्र नरेंद्र सिंह नेगी निवासी- मल्ला जोशीखोला अल्मोड़ा को चैक किये जाने पर कब्जे से 9.52 ग्राम स्मैक कीमत- 95,000 रूपये की बरामद हुई। युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0स0-134/2021 धारा- 8/21 एनडीपीएस के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
अल्मोड़ा के युवाओं को छोटी छोटी पुड़िया बनाकर देने की फिराक में था
एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि युवक पूर्व में नैनीताल में होटल मैनेजमेंट का छात्र रह चुका है हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर ला रहा था।
अधिक लाभ हेतु अल्मोड़ा के युवाओं को छोटी छोटी पुड़िया बनाकर देने की फिराक में था।
पुलिस द्वारा अन्य पूछताछ कर जनपद में बेचने व खरीदारों को चिन्हित करने की रणनीति बनाई जा रही है, जिससे युवाओं को इस मकड़जाल में फॅसने से बचाया जा सके।
गिरफ्तारी टीम
उ0नि0 नीरज भाकुनी एसओजी, का0 दिनेश नगरकोटी,का0 संदीप सिंह, का0 राजेश भट्ट शामिल रहे ।
More Stories
उत्तराखंड: प्रदेश में आसमान से मौत बनकर बरस रही है बारिश ,100 से ज्यादा लोगों की गई जान
उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर नदी में गिरने से एक कार सवार की हुई मौत, चार अन्य लापता
अल्मोड़ा: उपपा ने प्रदेश सरकार के सशक्त भू कानून के सवाल पर चुप्पी साधने का लगाया आरोप