अल्मोड़ा: आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य और पूर्व जिला मीडिया प्रभारी अल्मोड़ा भुवन चन्द्र “जोशी” ने विधानसभा चुनाव में सोमेश्वर की जनता द्वारा दिए गए समर्थन के लिए मतदाताओं का आभार जताया है।
जनता ने उन्हें अपना भरपूर समर्थन दिया
यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान मुझे सोमेश्वर विधानसभा में कार्य करने का मौका मिला सोमेश्वर क्षेत्र में भाजपा काँग्रेस के धन बल बाहुबल से इतर आम आदमी पार्टी अपने सीमित संसाधनों से जनता के बीच गई, लेकिन धनबल और दलबदल व आरोप प्रत्यारोप की राजनीति के इस दौर में भी हर स्थान पर जनता ने उन्हें अपना भरपूर समर्थन दिया । जनता द्वारा दिये स्नेह, समर्थन और प्रेम को में और मेरी पार्टी कभी नहीं भूलेगी और जनमुद्दों के लिए हमेशा संघर्षरत रहेगे।
राष्ट्रीय दलों ने आम जनता के मुद्दों को गायब कर दिया था
उन्होंने कहा कि चुनाव में जहां कथित राष्ट्रीय दलों ने आम जनता के मुद्दों को गायब कर दिया था । वहीं वही आम आदमी पार्टी ने प्रमुखता से जनमुद्दों ( स्वास्थ्य ,शिक्षा,सड़को,पलायल) जैसे ज़मीनी मुद्दों को उठाया, आम आदमी पार्टी लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाने में सहयोग के लिए जिला प्रशासन, मतदानकर्मियों और सभी मतदाताओं का आभार प्रकट करती है ।