3,719 total views, 2 views today
आज अभाविप अल्मोड़ा के कार्यकर्ताओं ने छात्र हितों की मांगों को लेकर क्रमिक धरना प्रदर्शन किया। जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा लगातार की जा रही छात्र-हितों की अनदेखी, परीक्षाफल में गड़बड़ी, अतिरिक्त लिया जा रहा शुल्क आदि अनेक समस्याओं से परेशान होकर विद्यार्थी परिषद् छात्र हितों की मांगों हेतु मुखर हुआ है।
इन मांगों को पूरा करने की मांग-
जिसमें अनेक मांगों जिसमें ऑनलाइन आरटीआई, उत्तरपुस्तिकाओं की पुनः निःशुल्क जाँच, नये प्रवेश में आनलाइन के साथ आफलाइन प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू करने व बीएड/ एलएलबी के परीक्षा शुल्क कम कराने आदि अनेक महत्वपूर्ण मांगों को विद्यार्थी परिषद ने मांग पत्र में शामिल किया है।
मांग पूरी न होने तक जारी रहेगा धरना प्रदर्शन-
जिसमें समस्त मांगें पूरी ना होने तक इसी तरह शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन जारी रखने की बात कही गई है।
इस दौरान यह लोग रहे मौजूद-
इस दौरान क्रमिक धरना प्रदर्शन में आशीष जोशी (प्रदेश कार्य. सदस्य), निर्मल सिंह तड़ागी ( प्रदेश SFD प्रमुख), दीपक उप्रेती (अध्यक्ष छात्रसंघ), ( जिला संयोजक), पंकज बोग (नगर मंत्री), नीरज बिष्ट (प्रदेश कार्य (सदस्य) कृष्णा नेगी, सार्थक साह (नगर सह मंत्री), देवेश विनवाल (परिषर अध्यक्ष), राहुल कनगल (परिसर मीडिया प्रभारी), राहुल बिष्ट, राहुल गड़िया, शुभम पाण्डे, चेतन बिष्ट, विवेक रावत, मनोज रावत, पवन बजेग, आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
Health tips: सर्दी-जुकाम को ठीक करने के लिए घर पर बनाएं यह काढ़ा, तुरंत मिलेगा आराम, बढ़ेगी इम्यूनिटी, जानें
मौसम अपडेट: आज प्रदेश में शुष्क रहेगा मौसम, जानें अल्मोड़ा का हाल
आज का राशिफल, आइए जानें क्या है खास आज आपकी राशि में