April 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: बिना सत्यापन कराये बाहरी व्यक्तियों को किरायेदार रखने पर पांच मकान मालिक के विरूद्व की गयी कार्यवाही

 3,205 total views,  4 views today

अल्मोड़ा:  अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार बाहरी व्यक्तियों का  सत्यापन अभियान जारी है। 

5 लोगों के विरुद्ध हुई कार्यवाही

प्रभारी कोविड सैल श्री हरेन्द्र चौधरी द्वारा नगर में सघन सत्यापन अभियान में नगर क्षेत्रान्तर्गत  अब्दुल निजाम कुरैशी निवासी तल्ला दन्या धारानौला अल्मोड़ा,  मौहम्मद अकरम निवासी तल्ला दन्या धारानौला अल्मोड़ा, अनूप कुमार निवासी तल्ला औढ़खोला तीनों के कोर्ट चालान किये गए।
अखिलेश राठौड़ निवासी नियर सरस्वती होटल धारानौला  श्रीमती अंजू निवासी धारानौला अल्मोड़ा के मकान में बिना सत्यापन कराये किरायेदार निवास करते पाये गये जिनमें से कुछ बिहारी मजदूर एवं बाहरी व्यक्तियों का होना पाया गया।

जुर्माना करवाया गया

बिना सत्यापन किरायेदार रखे जाने पर पाँचों मकान मालिक के विरूद्व पुलिस अधिनियम की धारा- 52(3)/83 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 03 कोर्ट एवम 02 से मौके पर  5000 रूपये जुर्माना कुल- 10,000 रूपये जमा करवाया गया।