अल्मोड़ा: स्वर्ण कारिगरों पर तेजाब और केमिकल का इस्तेमाल करके प्रदूषण फैलाने की शिकायत पर प्रशासन ने की कड़ी कार्रवाई

अल्मोड़ा में नगर के रिहायशी इलाके में स्वर्ण कारिगरों द्वारा तेजाब और केमिकल का इस्तेमाल करके प्रदूषण फैलाने की शिकायत पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है।

बंद कराने की मांग-

जानकारी के अनुसार जौहरी बाजार में बीते दिनों कुछ स्वर्ण कारिगरों पर स्थानीय लोगों ने अवैध तरीके से भट्टियां चलाने का आरोप लगाया था। जिस पर लोगों ने इस तरह की भट्टियों को बंद करने की मांग की थी।

दी चेतावनी-

जिसके बाद अवैध तरीके से चल रही भट्टियों में प्रशासन ने छापेमारी अभियान चलाया और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ मोहल्ले में छापेमारी की। इस दौरान रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चल रही छह स्वर्ण कारिगरों की भट्टी को बंद करवा दिया। साथ ही चेतावनी भी दी गई।