अल्मोड़ा: अधिवक्ता भगवत सिहं मेर जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के निर्विरोध उपसचिव हुए चयनित

अल्मोड़ा जिला बार एसोसिएशन के चुनाव का कार्यक्रम मंगलवार 20 जुलाई 2021 को जारी कर दिया गया था। जिसमें 26 जुलाई यानि आज से सभी पदों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें समय सुबह 11 बजे से सांय 4 बजे तक रहा। जिसका 14वां चुनाव 30 जुलाई को है।

भगवत सिहं मेर हुए निर्विरोध उपसचिव चयनित-

जिला बार ऐसोसिएशन अल्मोड़ा के चुनाव में अधिवक्ता भगवत सिहं मेर निर्विरोध उपसचिव चयनित हुए है। जिस पर सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने खुशी जताई।