उत्तराखंड से कृषि उपज के निर्यात को बड़ा प्रोत्साहन देते हुए आज संयुक्त अरब अमारात के लिए सब्जियों की पहली खेप भेजी गई। इस में करी पत्ता, भिंडी, नाशपाति और करेला शामिल है, जो हरिद्वार के किसानों से खरीदे गए।
एपीडा उत्तराखंड में कृषि उपज के निर्यात को बढ़ावा देने की गतिविधियां चला रहा है
कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण- एपीडा उत्तराखंड में कृषि उपज के निर्यात को बढ़ावा देने की गतिविधियां चला रहा है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि एपीडा उत्तराखंड में पैक हाऊस की स्थापना के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है।
ढांचागत विकास पर ध्यान देना जारी रखेगा
एपीडा उत्तराखंड में कृषि उपज की समूची आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने के जरिए किसानों और खरीदारों के बीच संपर्क स्थापित करके क्षमता निर्माण, गुणवत्ता उन्नयन और ढांचागत विकास पर ध्यान देना जारी रखेगा।