अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष एडवोकेट कवीन्द्र पन्त ने आज जनसमस्याओं के समाधान हेतु कुमाऊं कमिश्नर व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को ज्ञापन भेजे हैं।
ज्ञापन में की यह मांग

जिसमें उन्होंने कुमाऊं कमिश्नर से ज्ञापन के माध्यम से कलेक्ट्रेट परिसर में व जिला न्यायालय के पास यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराने व कलैक्ट्रेट परिसर के प्रांगण में आम जनमानस के बैठने के लिए सिमेंटेड बैंचों का निर्माण कराने व स्थिर कुर्सियां लगवाने हेतु अल्मोड़ा जिला प्रशासन को निर्देशित करने की मांग की है।
सीएम को भी भेजा ज्ञापन
इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कलेक्ट्रेट परिसर में व जिला न्यायालय के पास यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराने, जजी-विकास भवन-कलैक्ट्रेट सड़क का चौड़ीकरण करवाने, लंबे समय से बदहाल रानीधारा सड़क का सुधारीकरण कराने की मांग की है।