अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में लंबे इंतजार के बाद अब वाहन पार्किंग का संचालन शुरू हो गया है।
पार्किंग का संचालन शुरू
जिस पर बीते कल शनिवार को नगर निगम ने अपने कर्मचारी तैनात कर पार्किंग का संचालन शुरू करवा दिया है। इस निरीक्षण के बाद टैक्सी स्टैंड स्थित पार्किंग को वाहनों के लिए खोल दिया है। दरअसल सांस्कृतिक नगरी की सड़कों पर वाहनों का अत्यधिक दबाव है। वहीं, इन दिनों पर्यटन सीजन भी शुरू हो गया है। ऐसे में पार्किंग के अभाव में नगर की सड़क में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। यहां टैक्सी स्टैंड के पास पार्किंग का निर्माण के साथ शुभारंभ बहुत पहले कर लिया गया था। लेकिन हैंडओवर नहीं होने के कारण संचालन नहीं हो पाया था। वहीं लोगों की समस्या को देखते हुए डीएम आलोक कुमार पांडे ने नगर निगम को स्वयं पार्किंग का संचालन करने के निर्देश दिए। जिसके बाद यहां अब पार्किंग का संचालन शुरू हो गया है। इस संबंध में नगर आयुक्त ने बताया कि फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर संचालन की जिम्मेदारी नगर निगम को दी गई है। जल्द ही पार्किंग हैंडओवर हो जाएगी। इसके बाद टैंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। एक या दो माह में पार्किंग का विधिवत रूप से संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
पार्किंग के लिए निर्धारित शुल्क
पार्किंग में चौपहिया के लिए 60 और पर्यटकों समेत बाहरी वाहनों के लिए 120 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया हैं।
वाहन शुल्क
दोपहिया 20 रुपये
चौपहिया लोकल 60 रुपये
चौपहिया बाहरी 120 रुपये
भार वाहन 150 रुपये
ई-रिक्शा वाहन 60 रुपये