पूर्व उपाध्यक्ष एन.आर.एच.एम.(कैबिनेट स्तर) बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि विकास खण्ड भैसियाछाना के तल्ला लखनपुर के ग्राम सभा पूनाकोट,नैणी बराकोट,छानी,अलई,बमन तिलारी,खास तिलारी,कुंज रतोडा,दिबिया बडगल,सुपई,पल्यूं ,शील ग्राम के तोक धारी ग्राम सभाओं में राज्य बनने के पश्चात से गैस आपूर्ति बाडेछीना/पेटशाल से की जा रही थी । जिस कारण ग्रामीणों को गैस प्राप्त करने हेतु दूरस्थ स्थान बाडेछीना/पेटशाल जाना पड़ता था ।
ग्रामीणों द्वारा अनावश्यक मार्ग व्यय भी वहन करना पडता था-
जिसके परिणामस्वरूप ग्रामीणों का पूरा दिन गैस प्राप्त करने में लगता था । जिसमें आने जाने में अनावश्यक मार्ग व्यय भी वहन करना पड़ता था । ग्रामीणों की लम्बे समय से मांग थी कि उन्हें गैस की आपूर्ति उनके गांवों के रोड हैड तक की जाय । कर्नाटक ने कहा कि उनके द्वारा लम्बे समय से इस सम्बन्ध में प्रयास किये जा रहे थे जिसकी सफलता आज उन्हें मिल पायी । कुमायूं मण्डल विकास निगम तथा गैस एजेन्सी अल्मोडा के सहयोग से आज उपरोक्त ग्राम सभाओं में गैस का वितरण करवाया गया तथा तल्ला लखनपुर पट्टी के नौ ग्राम सभाओं और तीस से अधिक तोकों में ग्रामीणों तक प्रत्येक माह की 11 तारीख को गैस पहुंचेगी जिससे लगभग 1400 परिवार और 6000 हजार की आबादी लाभान्वित होगी ।
क्षेत्रवासियों से की अपील-
उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील की कि वह नियत तिथि में अपने गांव के निकट सडक पर गैस आपूर्ति का लाभ लें साथ ही उन्होंने कुमायूं मण्डल विकास निगम व गैस एजेन्सी के समस्त अधिकारियों का भी आभार व्यक्त करते हुये कहा कि अन्य क्षेत्रों में भी जो सडक मार्ग से जुडे हैं किन्तु उन तक गैस आपूर्ति नहीं हो पायी है उन्हें भी तत्काल उनके नजदीकी सडक तक गैस आपूर्ति सुनिश्चित करने का कार्य करेंगे जिससे ग्रामीण क्षेत्र की विशेषकर महिलाओं को हो रही कठिनाइयों का समाधान हो सके और इस महंगाई के समय में उन्हें अनावश्यक आर्थिक बोझ न उठाना पडे़ ।
यह लोग रहे मौजूद-
इस दौरान गैस वितरण के समय पूर्व प्रमुख हरीशसिंह बनोला,गिरीशसिंह बिष्ट,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भुवन मटेला,पूर्व प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्रसिंह बिष्ट,भूतपूर्व सुबेदार मेहरबानसिंह,सरपंच राजेन्द्रसिंह बिष्ट,गोबिन्दसिंह,जगमोहन सिंह सुपियाल,भगतसिंह गैलकोटी,भानु गैलकोटी,योगेश भट्ट, कमल भट्ट, के.सी.सनवाल, लालसिंह जडौत, राजेन्द्रसिंह सुपियाल, श्यामसिंह, बालमसिंह सुयाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य गिरधरसिंह सुप्याल, बल्लू सुयाल, मनीष तिवारी,गौरव अवस्थी,हेम जोशी,प्रकाश मेहरा आदि जनप्रतिनिधि व समाज सेवीजन मौजूद रहे ।