3,862 total views, 2 views today
आगामी 10 अक्टूबर से जनपद मुख्यालय में आयोजित होने वाली संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारम्भिक परीक्षा के सम्बन्ध में जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने कलैक्ट्रेट में एक बैठक सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की।
समय से पूर्ण हो तैयारियां-
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम बार होने वाली इस परीक्षा में सभी तैयारियॉ समय से पूर्ण कर ली जाय। उन्होंने सभी सैक्टर मजिस्ट्रेटों व केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों में निरीक्षण कर वहॉ पर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लें।
यूपीएससी की प्रारम्भिक परीक्षा में बने कुल 05 सेन्टर-
जिलाधिकारी ने बताया कि यूपीएससी की प्रारम्भिक परीक्षा में कुल 05 सेन्टर बनाये गये है जिनमें एसएसजे परिसर अपर, एसएसजे परिसर मिडल, अल्मोड़ा इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज व राजकीय बालिका इण्टर कालेज अल्मोड़ा है। परीक्षा में कुल 694 परीक्षार्थी प्रतिभाग कर रहे है यह परीक्षा दो पालियों में प्रातः 09ः30 से 11ः30 व 02ः30 से 04ः30 बजे तक होगी।
यह व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश-
जिलाधिकारी ने सभी सैक्टर मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापकों को आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षा के सफल संचालन के साथ-साथ परीक्षा केन्द्रों में बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कोविड प्रोटोकाल पूर्ण पालन कराने के भी निर्देश दिये। परीक्षा में शन्ति एवं कानून व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को समुचित व्यवस्था व प्रत्येक सेन्टर में पुलिस कर्मियों की तैनाती करने को कहा।
यह लोग रहे उपस्थित-
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, अपर जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी यूपीएससी परीक्षा सी0एस0 मर्तोलिया के अलावा सैक्टर मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तराखंड: दो पक्षों के बीच हुए पथराव के चलते पुलिस ने छह लोगों पर मुकदमा किया दर्ज
मां सिद्धिदात्री को समर्पित है नवरात्रि का नवां और आखिरी दिन , सभी देवतागण के तेज से उत्पन्न हुआ रूप है अत्यंत दिव्य
UPI से पेमेंट करने वालों के लिए जरूरी खबर, 01 अप्रैल से देना होगा यह शुल्क