जिला सत्र न्यायाधीश मलिक मजहर सुल्तान की अदालत ने दहेज हत्या के एक मामले में तीन आरोपितों की जमानत याचिका स्वीकार कर ली है। जिसमें आरोपित नवीन सिंह फर्त्याल, हंसी देवी, ममता देवी निवासी ग्राम चमोली पोस्ट पिलखोली तहसील रानीखेत जिला अल्मोड़ा के रहने वाले हैं।
जाने क़्या है मामला-
आरोपितों के अधिवक्ता शेखर लखचौरा ने बताया कि 29 अप्रैल 2021 को चमोली पोस्ट पिलखोली रानीखेत निवासी नवीन सिंह की पत्नी ने फांसी लगा ली। मृतका के पिता ने मृतका के पति नवीन सिंह, सास हंसी देवी व ननद ममता के खिलाफ राजस्व क्षेत्र पनयाली में दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की।
अधिवक्ता की ओर से अग्रिम जमानत याचिका न्यायालय में की दाखिल-
इस मामले में आरोपितों के अधिवक्ता की ओर से अग्रिम जमानत याचिका न्यायालय में दाखिल की। अभियोजन की ओर से जमानत का घोर विरोध किया गया। पत्रावली में मौजूद साक्ष्य का परिसीलन कर न्यायालय ने आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका स्वीकार की।
More Stories
अल्मोड़ा: पुलिस ने पोक्सो एक्ट के अभियुक्त को पौड़ी गढवाल से किया गिरफ्तार, नाबालिग को सकुशल बरामद किया
अल्मोड़ा: भैरवाष्टमी पर विशाल भंडारे का आयोजन, बढ़ चढ़कर श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
अल्मोड़ा: पुलिस की कार्यवाही, अवैध खनिज (रेता) परिवहन करने पर वाहन डंपर किया सीज