अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा में मारपीट का मामला सामने आया है।
जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में लमगड़ा थाना क्षेत्र के बाराकोट निवासी पनुली देवी ने पुलिस में तहरीर सौंपी है। जिसमें बताया कि 25 नवंबर को उनकी पुत्री और वो घास लेकर घर वापस आ रही थी। मुख्य रास्ता क्षतिग्रस्त होने के चलते वैकल्पिक मार्ग जो वर्तमान में रमेश राम के खेत में बना उस रास्ते से लौट रहे थे। लेकिन इस बीच आरोपित गुड़िया, प्रेमा देवी, हेमा देवी, गोविंदी देवी ने उनको रोक दिया। विरोध करने पर आरोपित मारपीट में उतर गए। जान से मारने की धमकी दी। साथ ही जान का खतरा बताया।
जांच कर रही पुलिस
इस मामले में पुलिस ने मां-बेटी समेत दो अन्य महिलाओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जांच की जा रही है।