गरमपानी: ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक से टकराई कार, हुई जोरदार भिड़ंत

गरमपानी: खैरना बाजार में बीते कल रविवार को एक कार अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही थी। तभी कार की एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई।

दो वाहनों में हुई टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कार की बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार और बाइक क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं बाइक चालक सड़क के बीचों बीच गिर गया। हालांकि कोई बड़ी घटना नहीं घटी। वहीं इस घटना के बाद बाइक चालक और कार चालक में बहस हो गई। जिसके बाद लोगों के समझाने पर मामला सुलझा।