अल्मोड़ा: ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने नगर भ्रमण पर निकले अल्मोड़ा कप्तान, इन वाहनों पर चालानी कार्यवाही के दिए निर्देश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 01.07.2024 को देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा अल्मोड़ा नगर की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व सुव्यवस्थित बनाने के लिये नगर अल्मोड़ा के  माल रोड, पोस्ट ऑफिस चौघानपाटा, केमू स्टेशन, टैक्सी स्टैण्ड, शिखर तिराहा, एलआर साह रोड का भ्रमण किया गया। इस दौरान पार्किंग स्थलों की क्षमता की जानकारी ली गयी। और यातायात व्यवस्था में लगे अधिकारी/कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
            
दिए यह आवश्यक दिशा निर्देश

यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाया जाये,   दोपहिया वाहनों को सड़क के एक साइड चिन्हित कर पट्टी के अन्दर लगवाये। दूसरी साइड को पूर्ण रूप खाली रखा जाये, जिससे जाम आदि समस्या से निजात पाया जा सकता हैं।
         
की यह कार्यवाही

  नो-पार्किंग जोन में लगे वाहनों पर जेमर, चैन व चस्पा चालान आदि कार्यवाही कर अतिशीघ्र हटवाये जाए। सड़क किनारे लम्बे समय से खड़े वाहनों के स्वामियों को नोटिस देकर हटवाने की कार्यवाही करें। भ्रमण के दौरान नगर के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भी यातायात सम्बन्धी समस्या से अवगत कराया गया व उपयोगी सुझाव दिये गये। जिस पर आज पुलिस एक्शन मोड में दिखी। साथ ही जाम बढ़ा रहें बेतरतीब खड़े वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की।
      
रहें मौजूद

इस दौरान यातायात निरीक्षक  दरबान सिंह मेहता, व0उ0नि0 सतीश चन्द्र कापड़ी, पीआरओ  सुनील धानिक, प्रभारी इन्टरसेप्टर सुमित पाण्डे, उ0नि0 प्रशिक्षु  हर्षपाल सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।