पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा-
इसी क्रम में आज दिनांक 21.08.2021 को प्रभारी इन्टरसैप्टर जीवन सामन्त द्वारा दौराने चैकिंग लोधिया के पास 01-वाहन संख्या यूके 04 सीबी 5459 चालक पवन सिंह पुत्र भुवन सिंह निवासी निशांत आउट हाउस हल्द्वानी 02- वाहन संख्या यूके 05 टीए 8283 चालक ललित मोहन गिरी पुत्र हरी शंकर गिरी निवासी ग्राम जांख पो0 जांखपुरान जिला पिथौरागढ़ को शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़ा।
पुलिस ने किया गिरफ्तार-
जिसमें पुलिस ने दोनों वाहन चालकों को गिरफ्तार कर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की और वाहन को सीज किया।