अल्मोड़ा: वैश्विक महामारी कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में बिना मास्क नहीं मिलेगा उपचार

अल्मोड़ा में वैश्विक महामारी कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच जिला अस्पताल प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी हैं। अब अस्पताल में बिना मास्क पहन पहुंचने पर चालानी कार्रवाई होगी। वहीं बिना मास्क पहनने पर्चा और किसी भी तरह का इलाज नहीं मिलेगा। बकायदा इसके लिए पीएमएस ने सुरक्षा कर्मियों समेत अन्य कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

चौथी लहर की आशंका के बीच एहतियातन की सख्ती

इन दिनों एक बार फिर कोरोना पैर पसारने लगा हैं, ऐसे में लोग लापरवाही बरत रहे हैं। अस्पतालों में भी दिनों दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पर अस्पताल में उपचार को पहुंचने वाले कई मरीज बिना मास्क के ही अस्पताल परिसर में घूम रहे हैं। ऐसे में अब चौथी लहर की आशंका को देखते हुए एहतियान अस्पताल प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है।

मास्क पहने बिना पहुंचने पर नहीं कटेगा पर्चा, होगी चालानी कार्रवाई

अस्पताल की पीएमएस डॉ. कुसुम लता ने बताया कि एहतियात के तौर पर अब बिना मास्क पहने अस्पताल पहुंचने वालों पर चालानी कार्रवाई होगी

पीएमएस ने सुरक्षा कर्मियों समेत कर्मचारियों को जारी किए निर्देश

बिना मास्क के पर्चा भी नहीं बनने समेत अस्पताल में खून जांच से लेकर किसी भी तरह का इलाज नहीं किया जाएगा।
उन्होंने लोगों से अपील की है संक्रमण को फैलने से रोकने लिए मास्क पहनकर ही अस्पताल पहुंचे। पीएमएस ने सुरक्षा कर्मियों समेत कर्मचारियों को कोरोना की गाइडलाइन के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए।