अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के मौलेखाल(अल्मोड़ा) में गुलदार आतंक का पर्याय बना हुआ है। जिसके बाद अब यहाँ सल्ट के लुहेड़ा में बाघ की दहशत भी बढ़ने लगी है।
वन्य जीवों की दहशत
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के मुताबिक बाघ हर रोज गांव के नजदीक पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व एक महिला पर हमला कर गुलदार ने घायल कर दिया था। वहीं दूसरे ही दिन एक अन्य महिला को गोशाला के पास बाघ नजर आया। जिस पर ग्रामीणों का कहना है कि महिला पर हमला करने वाला गुलदार नहीं बाघ था जो हर रोज गांव में आ रहा है। लोगों ने कहा ऐसे में खतरा बढ़ गया है। जिस पर कहा गया है कि एक बैठक होगी जिसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए बाघ के पकड़े जाने तक स्कूल बंद करने का निर्णय लिया जाएगा।
की यह मांग
वहीं सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर दो कैमरा ट्रैप और एक पिंजरा लगाया है। पांच दिनों से गश्त कर रही वन विभाग की टीम को अब तक बाघ व गुलदार नजर नहीं आया है। वही ग्रामीणों ने गांव में पिंजरे बढ़ाने और विशेषज्ञ शूटर को बुलाने की मांग की है।