अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 05/04/2024 को लक्ष्मेश्वर वार्ड के निर्वतमान सभासद अमित साह मोनू एवं उनके साथी नगर पालिका के अधिशासी भारत त्रिपाठी से मिले।
कहीं यह बात
जिसमें उन्होंने बताया कि नगर में काफी मात्रा में आजकल गोवंश घूम रहे है। इसमें बड़े-बड़े बैल भी यहां पर दिख रहे हैं। जिससे लोगों को भी परेशानियां हो रही है और उनके चोटिल होने का खतरा भी बढ़ रहा है। साथ ही गोवंश भी चोटिल हो रहे है। जाखन देवी से शिखर तक सीवर लाइन का कार्य चल रहा है जिस कारण से वहां पर रोड में काफी कीचड़ हो गया है और उस जगह पर भी गोवंश लगातार घूम रहे है। जिस वजह से वहां पर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
गौशाला भेजने की मांग
सभासद अमित साह मोनू ने कहा कि गोवंश को तत्काल से गौशाला भेजने की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा कराई जाए ताकि जनता भी सुरक्षित रह सके और गोवंश भी सुरक्षित रह सके।
दिया यह आश्वासन
अधिशासी अधिकारी भारत त्रिपाठी ने आश्वासन दिया है कि बाजपुर एवं हल्दूचौड़ गौशाला में तत्काल से बात की जायेगी और आवश्यक कार्यवाही कर गौवंश को गौसाला भेजा जाएगा।
यह लोग रहें मौजूद
इस दौरान वार्ता करने वालो में दिनेश मठपाल,अशोक गोस्वामी,अतुल पांडे आदि लोग रहे।