अल्मोड़ा: अल्मोड़ा में गवर्नमेंटर पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित

अल्मोड़ा: गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की अल्मोड़ा में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पेंशनरों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही छह सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग उठाई।

मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मनोज तिवारी रहे मौजूद, छह सूत्रीय मांग पत्र रखा

पुराने कलक्ट्रेट के बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी और विशिष्ट अतिथि मुख्य कोषाधिकारी हेमेंद्र गंगवार ने दीप जलाकर किया। इस मौके पर वरिष्ठ पेंनशर व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, नवीन पाठक और शेर सिंह बुढाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव समारोह में पेंशनरों की 21 माह की कटौती वापस करने, अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में उप कोषागार स्थापित करने, उत्तर-प्रदेश की तरह चिकित्सा सुविधा दिये जाने, पेंशन में बढ़ोत्तरी की आयु सीमा 65, 70 और 75 साल में किये जाने समेत छह सूत्रीय मांग पत्र रखा गया। इसके अलावा समारोह में पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई।

मौजूद रहे

गोकुल सिंह रावत, तारा चंद्र साह, किशोर चंद्र जोशी, डॉ. अरुण पंत, आनंद सिंह बगड़वाल, आनंद बल्लभ लोहनी, आनंद सिंह ऐरी, पुष्पा कैड़ा, डॉ. जेसी दुर्गापाल, रीता दुर्गापाल, शांति साह, चंद्रमणी भट्ट, गिरीश चंद्र जोशी, मथुरा दत्त मिश्रा, गजेंद्र सिंह नेगी, आनंद सिंह नेगी, शंकर दत्त भट्ट, जीडी कोठारी, अनिल कुमार जोशी, मनोहर सिंह नेगी, रमेश जोशी, विपिन जोशी, एमसी कांडपाल, बीडी सती, पीएस सत्याल, भगीरथ पांडे, देवीदत्त लखचौरा, रघुवर सिंह बनौला, आशा पंत, गिरीश मल्होत्रा, मीता उपाध्याय, आईसी जोशी, सुनैना मेहरा, किशोर चंद्र जोशी, ललित मोहन पंत, एसएस मेहरा, बसंत बल्लभ पंत, सुधीर शर्मा, एमएम जोशी, गिरीश चंद्र तिवारी, हेम चंद्र जोशी समेत कई पेंशनर मौजूद रहे।