उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के उपसचिव व अल्मोड़ा खेल विभाग कराटे कोच यशपाल भट्ट ने बताया है कि आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के तत्वाधान में आयोजित तृतीय राज्य मार्शल आर्ट खेल 2021 का उद्घाटन किया।
खिलाड़ियों को आर्थिक राशि देने की घोषणा-
जिसमें उन्होंने अन्य जिलों से आए मार्शल आर्ट खिलाड़ियों की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को आर्थिक राशि देने की घोषणा की। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ने खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं को 10000 रूपये, रजत पदक विजेता को 5000 रूपये और कांस्य पदक विजेताओं को 3000 रूपये विधानसभा कोष से देने की घोषणा की ।
यह रहे पदक विजेता-
25 व 26 सितम्बर को ऋषिकेश (देहरादून) में तृतीय राज्य मार्शल आर्ट गेम्स खेले गये। जिसमें अल्मोड़ा 8 छात्र-छात्रायें, बागेश्वर की 1 छात्रा व हल्द्वानी की 1 छात्रा ने कराटे में प्रतिभाग किया। जिसमें स्वर्ण पदक चिराग बोरा व अभय जलाल (अल्मोड़ा से), छात्रा रेनू (हल्द्वानी),
रजत पदक अमन प्रसाद व अंजली तिवारी (अल्मोड़ा से), छात्रा तुलसी रौतेला (बागेश्वर से) व कांस्य पदक वंश बोरा व दिविक पाली ने जीते।
सभी छात्र व छात्राओं को दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं-
इस उपलक्ष्य में नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया के एशियन कोच सतीश जोशी, उत्तराखंड प्रदेश महासचिव और एशियन पदक विजेता प्रज्ञा जोशी, आयोजित समिति के सचिव राजेंद्र गुप्ता, अल्मोड़ा जिलाधिकारी वंदना सिंह, जिला क्रीड़ाधिकारी सी एल वर्मा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निलेश जोशी, राष्ट्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र मोर, विवेकानन्द बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या श्रीमती गोदावरी चतुर्वेदी तथा नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा के छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाइयां दी गयी व सभी छात्र व छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।