अल्मोड़ा: बैंक प्रबंधक सहित 10 कारोबारियों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज,  जानें क्या है मामला

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में कोतवाली में बैंक प्रबंधक सहित दस कारोबारियों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है।

सभी पर फर्जी दस्तावेजों से 5.75 करोड़ रुपये की लिमिट का जमानती बनाने का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार लिंक रोड थपलिया निवासी अशोक सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें बताया है कि फर्म के 10 लोनर और चार कोलेटलर लगाकर दो साल के लिए 5.75 करोड़ की लिमिट बनाई थी। समय सीमा पूरी होने के बाद भी आरोपियों ने लिमिट बंद नहीं की। इससे उन्हें नोटिस आने लगे। कुछ दिन बाद पता चला कि उनके फर्जी दस्तावेज लगाकर उन्हें ही पौने छह करोड़ रुपये की लिमिट का जमानती बना दिया और उनकी संपत्ति को जब्त करवा दिया। जिससे वह काफी परेशान हैं।

जांच कर रही पुलिस

इस संबंध में कोतवाल जगदीश देउपा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।