अल्मोड़ा: पुलिस का एक्शन, संयुक्त चेकिंग में यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले  30 चालकों पर की यह कार्यवाही

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस की कार्यवाही

जिसमें दिनांक 03.12.2024  को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महन्त मय देघाट पुलिस बल व इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे मय ट्रैफिक पुलिस टीम के देघाट क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इस संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 30 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 18,500/-  रुपये जुर्माना वसूला गया है।

चालानी कार्यवाही के शीर्षक

1-बिना सीट बेल्ट- 04
2-रैश ड्राइविंग- 04
3-दोषपूर्ण नम्बर प्लेट-06
4-नो पार्किंग- 04
5-नियमों का उल्लघंन-12