अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को स्कूल/कालेज, शिक्षण संस्थानों एवं गॉव में जाकर छात्र/छात्राओं व स्थानीय व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर वृहद जनजागरुकता अभियान चलाने व स्पा सेन्टर, ब्यूटीपार्लर, होटल, रिसोर्ट आदि में चैकिंग कर अवैध गतिविधियों में संलिप्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने, साथ ही सत्यापन अभियान चलाने आदि के निर्देश दिये गये हैं।
चलाया चैकिंग अभियान
जिस क्रम में दिनांक 31.08.2024 को सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष महिला थाना अल्मोड़ा सुश्री मीना आर्याके नेतृत्व में “एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम” द्वारा सार्वजनिक स्थान बस अड्डा, टैक्सी स्टैंड व अन्य स्थानों पर जाकर चैकिंग अभियान चलाया गया एवं बस चालकों व परिचालकों को नाबालिग बालक-बालिकाओं के अकेले यात्रा करने पर नजदीकी पुलिस थाने को सूचित किए जाने एवं उसके घर परिवार के संबंध में जानकारी लिए जाने हेतु हिदायत दी गई।
दी यह जानकारी
साथ ही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा ब्यूटी पार्लर, स्पा सेंटर आदि में चैकिंग की गई एवं कार्यरत व्यक्तियों के सत्यापन के संबंध में पूछताछ करते हुए, नए कानूनों से अवगत कराया गया तथा महिलाओं को महिला अपराधों ,महिला उत्पीड़न से संबंधित अपराध महिला कानून तथा उनके अधिकारों व उत्तराखंड पुलिस के गौरा शक्ति के बारे में अवगत कराया गया।