अल्मोड़ा: गर्मीं आते ही पानी की किल्लत शुरू, बूंद-बूंद को तरस रहे है अल्मोड़ा वासी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है । गर्मियो के शुरू होने के साथ पानी की परेशानी बढ़ने लगी है, जिससे लोग परेशान है।

शहर में बढ़ी पानी की समस्या-

वही यहां बीते दो दिनों से शहर में पानी नहीं आ रहा है । गनीमत है कि आसपास नौले होने की वजह से लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ रहा है । पानी न आने की समस्या के बीच जल संस्थान के अधिशासी अभियंता केएस खाती ने बताया कि अल्मोड़ा के सर्किट हाउस स्थित पेयजल पाइपलाइन फटने से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। इस वजह से अल्मोड़ा के अलग-अलग इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है। जिस पर शीघ्र काम किया जाएगा और लोगो को पानी मिलेगा।