अल्मोड़ा: डीएम के नाम से साइबर ठगी‌ का प्रयास, जानें पूरा मामला

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में साइबर ठगी‌ के प्रयास करने का एक मामला सामने आया है।

जांच कर रही पुलिस

जानकारी के अनुसार यहां डीएम के नाम से साइबर ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है। इस संबंध में डीएम ऑफिस के प्रशासनिक अधिकारी ईश्वर सिंह खलझुलिया की ओर से अल्मोड़ा कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ साइबर ठगी करने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें बताया कि 21 जनवरी को सुबह करीब 11:15 बजे उनके मोबाइल पर डीएम अल्मोड़ा के नाम से व्हाटसएप मैसेज के माध्यम से केनरा बैंक के एक खाते का नंबर देते हुए उसमें 30,000 रुपये डालने की बात कही गई। उन्होंने यह मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया तो मामला फर्जी पाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।