1,334 total views, 2 views today
अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम की बकायेदार जनजागृति समिति स्नोव्यू स्टेट, कसारदेवी अल्मोड़ा की सचिव मुक्ति दत्ता पर राजकीय कार्य में बाधा डालने और प्रशासन की छवि धूमिल करने का आरोप लगा है।
जानें पूरा मामला-
इस संबंध में एसडीएम सदर गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि जनजागृति समिति की सचिव मुक्ति दत्ता के खिलाफ बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड देहरादून की ओर से 96 लाख 45 हजार 423 रुपये का वसूली प्रमाण पत्र देय धनराशि को भू राजस्व की भांति वसूल करने के लिए प्रमाण पत्र कलेक्टर अल्मोड़ा के नाम पर जारी किया गया था। मामले में समय देने के बाद भी बकाया धनराशि जानबूझकर जमा नहीं की गई। एसडीएम ने बताया कि मुक्ति दत्ता ने उच्च न्यायालय के निर्देशों का उल्लघंन करते हुए अपनी संपत्ति का विक्रय नहीं किया। साथ ही धनराशि भी जमा नहीं की। उन्होंने बताया कि उक्त सम्पत्ति भूमि की नीलामी 23 मई को कार्यालय तहसीलदार अल्मोड़ा में की जाएगी, जिसके लिए विक्रय अधिकारी नायब तहसीलदार अल्मोड़ा को नामित किया गया है।
एक हफ़्ते का समय-
इस मामले में जिला प्रशासन की ओर से उन्हें नोटिस भेज एक सप्ताह के भीतर जवाब देने का समय दिया गया है।
More Stories
अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित
हल्द्वानी: आर्मी जवान की पत्नी और बेटे को अपहरण की मिली धमकी, महिला ने की कार्यवाही की मांग
अल्मोड़ा: विश्व पर्यावरण दिवस: डीएम ने ईवीएम वेयर हाउस परिसर में किया वृक्षारोपण, जनता से की यह अपील