अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज न्यू इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल शैल अल्मोड़ा में बैग लैस कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 31/05/2024 को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
बच्चों को दी यह जानकारी
जिसमें सुबह 9: 30 से 10:45 तक जादूगर द्वारा बच्चों को शिक्षा प्रद मैजिक शो के प्रोग्राम दिखाएं गए। इसके बाद 10:45 से 12:30pm तक अलग-अलग कक्षाओं की कक्षा अध्यापिकाओं द्वारा अपने-अपने कक्षाओं में बच्चों से क्रिएटिव वर्क कराए गए। जिसमें क्राफ्ट प्रतियोगिता, अंताक्षरी, टोफी दौड़ एंव स्वयं को प्रदर्शित करने की क्षमता तथा कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय परिसर में सफाई का कार्यक्रम किया गया। तत्पश्चात बच्चों की इंग्लिश स्पीकिंग के अंतर्गत 1 घंटे का लेक्चर दिया गया। जिसमें इंग्लिश स्पीकिंग की बारीकियां के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों द्वारा कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक और पूरे जोश के साथ भाग लिया गया और बैग लैस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।
रहें मौजूद
इस अवसर पर विद्यालय के सस्थापक तारु तिवारी, प्रबंधक प्रकाश चंद तिवारी , प्रधानाध्यापिका ममता पांडे, कार्यालय प्रभारी काव्या देवड़ी, चंपा सिरारी, शंकर उपाध्याय, राहुल जोशी, वैशाली , रश्मि मेहरा , ममता , किरन, रेखा, गुंजन जोशी, नेहा आर्या, विधि मल्होत्रा , दीपा बिष्ट , विमला देवी, आदि अभिभावक शामिल रहे।