अल्मोड़ा: प्रीतिभोज का आयोजन, चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त सुरक्षा बल के कार्यों की सराहना करते हुए दी बधाई

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक 20/04/2024 को देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने में मेहनत,लगन व कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले जनपद पुलिस/पीएसी/अर्द्धसैनिक बल/ होमगार्ड/पीआरडी  जवानों को बधाई देने व उनके उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाईन अल्मोड़ा के मैदान में प्रीतिभोज(बड़ा खाना) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
      
प्रीतिभोज का आयोजन

एसएसपी द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनीत तोमर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अल्मोड़ा को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि आकांक्षा कोण्डे मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा, ध्रुव सिंह मर्तोलिया प्रभागीय वनाधिकारी, नितिन काकेरवाल जिला कमांडडेंट होमगार्ड को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।

कार्यों की सराहना कर दी बधाई

प्रीतिभोज(बड़ा खाना) कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी/एसएसपी,सीडीओ सहित उपस्थित अधिकारी गणों द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न कराने पर चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त सुरक्षा बल (जनपद पुलिस/पीएसी/अर्द्धसैनिक बल/ होमगार्ड/पीआरडी जवानों) के कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी‌ गई ।

जिसमें कहा
   
चुनाव को सकुशल संपन्न कराना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहता है,आप सभी ने इस चुनौती का भलीभांति सामना किया और चुनाव को सकुशल संपन्न कराया।  शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होना हमारे लिए गौरव का पल है, सभी ने दिन-रात कड़ी मेहनत,लगन और कर्तव्यनिष्ठा से अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया।हम सब ने एकजुट होकर एक टीम के रुप में कार्य किया, तभी हम लोकतंत्र के इस महान पर्व मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने में सफल रहें, सभी से अपेक्षा है कि आप भविष्य में भी इसी मेहनत,लगन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे।
    
किया गया सम्मानित

जिलाधिकारी/एसएसपी सहित उपस्थित अतिथियों द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न कराने में सराहनीय योगदान देने वाले विमल प्रसाद, सीओ अल्मोड़ा, नरेन्द्र सिंह कुंवर, सीएफओ अल्मोड़ा, लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले चुनाव सैल के अधिकारी/कर्मचारी गणों 1-निरीक्षक श्री टी0आर0 बगरेठा,प्रभारी चुनाव सैल 2- हे0कानि0 दीपक पाण्डे,3-कानि0 विनोद मौर्या, 4-कानि0 देवेन्द्र कुमार,5-कानि0 विरेन्द्र सिंह बूथ ड्यूटी में सराहनीय योगदान देने वाले 1-कानि0 भूपेन्द्र सिंह मेहता  2-महिला कानि0 रितु कोरंगा 3- महिला फायर कर्मी स्वाति बोरा व यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने में सराहनीय योगदान देने वाले 1-महिला कानि0 पल्लवी चौधरी  2-महिला कानि0 हेमलता को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
  
किया सम्मानित

इसके अतिरिक्त शान्ति एवं कानून,ट्रैफिक,सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबन्द रखने व दिये गये दायित्वों का निर्वहन भलीभांति कर महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रतिसार निरीक्षक, जनपद के कोतवाली/थानों के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्षों/निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना/अग्निशमन/दूरसंचार/शाखा प्रभारियों सहित कुल 71 अधि0/कर्म0 गणों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों व अधिकारियों/जवानों द्वारा एक साथ भोजन ग्रहण किया गया।

कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति

प्रीतिभोज कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन अल्मोड़ा विजय विक्रम द्वारा की गई। कार्यक्रम का मंच संचालन अपर उ0नि0 दामोदर कापड़ी द्वारा किया गया।प्रीतिभोज में पुलिस परिवार के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये ।
   
रहें मौजूद

इस दौरान सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद,सीएफओ अल्मोड़ा नरेन्द्र सिंह कुंवर,जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रशान्त कुमार सहित जनपद पुलिस,पीएसी,फायर स्टेशन अल्मोड़ा/रानीखेत ,अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।