अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में अब धीरे-धीरे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलने लगा है। इससे खासकर अल्मोड़ा, बागेश्वर समेत आस-पास जिले के मरीजों ने राहत की सांस ली है।
मौना-रामगढ़ निवासी मरीज को पांच महीने से थी कान में दिक्कत:
बीते दिनों करीब पांच माह से कान दर्द से परेशान मौना रामगढ़ निवासी एक मरीज का बीते शनिवार को कान का जटिल ऑपरेशन किया गया। अस्पताल में ऑपरेशन की सुविधा मिलने से जहां मरीज को महानगरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ी। वहीं निशुल्क ऑपरेशन होने से मरीजों के हजारों रुपये की भी बचत हुई। मेडिकल कॉलेज में तैनात ईएनटी सर्जन डॉ. अमित आर्य ने बताया कि मरीज के कान की हड्डी गल गई थी। मरीज को इससे काफी दर्द हो रहा था। मरीज का बीते शनिवार को सफल ऑपरेशन किया गया।
निजी अस्पताल में 40 हजार से अधिक की होती रकम खर्च:
उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में इस ऑपरेशन के लिए करीब 40 हजार की रकम खर्च करनी पड़ती है।