अल्मोड़ा: साइबर अपराधों से सावधान रहें, किसी से साझा न करें जानकारी



अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस का जागरूकता अभियान जारी है।

पुलिस का जागरूकता अभियान

इसी क्रम में बीते कल दिनांक 06.03.2025 को थानाध्यक्ष चौखुटिया सतीश चन्द्र कापडी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मासी उ0नि0 सचेन्द्र यादव द्वारा राजकीय महाविद्यालय मासी, चौखुटिया के छात्र-छात्राओं व थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी के नेतृत्व में अपर उ0नि0 नीमा मेर द्वारा लमगड़ा बाजार में स्थानीय व्यापारियों एवं टैक्सी चालकों के साथ नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। साथ ही ड्रग्स के दुष्प्रभावों के बारे जागरूक किया। पंम्पलेट आदि वितरित किये।‌ नशा न करने के लिए प्रेरित किया। अन्य जानकारी भी दी।