2,155 total views, 2 views today
अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने है। कल गुरुवार को अल्मोड़ा के कपिलेश्वर महादेव धाम में माघ खिचड़ी और खिर का आयोजन किया जा रहा है।
कल माघ खिचड़ी व खिर का आयोजन
दरअसल कपिलेश्वर महादेव धाम अल्मोड़ा में दिव्य धर्म द्वार का कार्य रविवार से आरम्भ कर दिया गया है। बताया गया है कि यहां विगत 5 नवंबर 2022 से धर्म द्वार हेतु महामृत्युंजय और गायत्री यज्ञ निरन्तर दो सोपानों में किया जा रहा है तथा बसन्त पंचमी के पावन पर्व पर पूर्ण आहुति के साथ द्वितीय सोपान सम्पन्न किया जाएगा।। उसके पश्चात तृतीय सोपान की तैयारी समस्त भक्तों के माध्यम से “शिवमहापुराण ज्ञान यज्ञ “का आयोजन के साथ साथ धर्म द्वार का स्थापना दिवस मनाया जाएगा।।
अधिक से अधिक संख्या में आकर प्रसाद ग्रहण करें
इसी क्रम में धर्म जागरण समन्वय अल्मोड़ा के तत्वाधान में कल गुरुवार बसन्त पंचमी के पावन पर्व पर खिचड़ी के महा भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक भक्तो से भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया है।
More Stories
अल्मोड़ा: लूट के मामलें में फरार 05 हजार का ईनामी वाण्टेड गिरफ्तार, एक फरार अभियुक्त की तलाश जारी
साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्मकार के. विश्वनाथ का निधन, तेलुगू सिनेमा को देश से बाहर प्रसिद्धि दिलाने में रहीं अहम भूमिका
उत्तराखंड: उत्तराखंड के इन चार जिलों में हिमस्खलन का खतरा, जारी की चेतावनी, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ किए तैनात