2,405 total views, 4 views today
बागेश्वर के मूल निवासी युवक की हल्द्वानी में सड़क हादसे में मौत हो गई । मूल रूप से बागेश्वर निवासी एक युवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। एसटीएच में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
अपनी बहन के साथ रहता था युवक
पुलिस के अनुसार बागेश्वर,कपकोट के पोथिंग गाँव निवासी योगेश गढ़िया (20)पुत्र नंदन गड़िया आरटीओ रोड स्थित गोविंद सिंह गरवाल कालोनी में अपनी बहन के साथ रहता था। बुधवार सुबह 8 बजे वह गैस गोदाम रोड स्थित जिम से घर को लौट रहा था। तभी छैड़ाल चौराहे के पास उसकी स्कूटी की पिकअप से भिडंत हो गई।आरटीओ चौकी में तैनात एएसआई देवकी नंदन जोशी ने बताया हादसे में योगेश गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोग उसे तुरंत एसटीएच लेकर गए। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
More Stories
अल्मोड़ा: पुलिस ने शराब के नशे में कार चलाने वाले चालक को किया गिरफ्तार, वाहन सीज
रक्षा पेंशन प्राप्त करने के लिए पेंशन भोगियों को जीवन प्रमाण पत्र देना अनिवार्य, 20 तारीख तक करवाएं वार्षिक पहचान पूरी
अल्मोड़ा: बालू बजरी, लीसा व नशा बाजों का अड्डा बन गया है उत्तराखंड- हरीश रावत