अल्मोड़ा: श्री नागदेवता विष्णु मंदिर डोल शहरफाटक में श्री भागवत कथा आज से प्रारंभ हो गई है । अतुल कृष्ण भारद्वाज महाराज कृष्णा वृंदावन के द्वारा कथा का सुंदर बयान किया जा रहा है ।
कृष्ण भारद्वाज चैनल पर भी देख सकते हैं कथा
आज भव्य कलश यात्रा से भागवत का शुभारंभ किया गया। श्री कृष्ण भारद्वाज महाराज के साथ आई संगीत मंडली द्वारा सुंदर भजन की प्रस्तुति दी जा रही है । बता दें कि पदमा देवी स्व० गंगा सिंह पति की स्मृति में भागवत करा रही हैं । जो ग्राम निरई सालम हाल निवासी सुदूबर में हैं । यह कथा आप सुभारती श्री कृष्ण भारद्वाज चैनल पर भी देख सकते हैं ।