April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया सन्यास, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। भारतीय महिला टेस्ट और वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास का ऐलान-

मिताली राज ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी करते हुए बीसीसीआई और सभी चाहने वालों को धन्यवाद कहते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, इतने सालों तक आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए बहुत शुक्रिया। अब मैं अपने जीवन के दूसरी पारी की तरफ ध्यान दूंगी और इसके लिए भी आप सभी के प्यार और समर्थन की जरूरत होगी। मिताली ने आगे लिखा, “हर सफर की तरह, मेरे क्रिकेट करियर का भी एक मोड़ पर आकर अंत होना था। आज वो दिन है, जब मैं इंटरनेशनल क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास ले रही हूं। ‌मैं मन में हमेशा भारतीय टीम को जिताने का इरादा लेकर मैदान में उतरी और उसके लिए पूरी कोशिश भी की।‌ भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करने का मौका मिला, उसे मैं हमेशा याद रखूंगी। मुझे लगता है कि अब मेरे लिए बल्ला टांगने का सही समय आ गया है। कई युवा खिलाड़ी हैं, जो टीम की बागडोर संभालने के लिए तैयार हैं। भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुनहरा है।”

मिताली राज का शानदार प्रदर्शन-

मिताली राज ने 16 साल की उम्र में 1999 में डेब्यू किया था और लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की। उनकी कप्तानी में भारत ने 2000, 2005, 2009, 2013 और 2017 में महिला विश्व कप भी खेला। हालांकि, अभी तक टीम एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। उन्होंने भारत के लिए 12 टेस्ट मैच में 699, 232 वनडे मैच में 7805 और 89 टी-20 मैच में 2364 रन अपने नाम की है।मिताली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 232 वनडे मुकाबलों में रिकॉर्ड 7805 रन बनाए। उन्होंने 12 टेस्ट और 89 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया।