नगर में स्थित प्राचीन माँ उल्का देवी मंदिर परिसर के नवनिर्मित भवन में 4 अप्रैल से देव मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का कार्य विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न किया गया।
सीता राम, दुर्गा देवी, गणेश,हनुमान जी की देव मूर्तियों की गई प्राणप्रतिष्ठा:
4 अप्रैल सोमवार को तृतीया नवरात्र में सम्पूर्ण पंचांग कर्म (वास्तु पूजन, सर्वातोभद्रमंडल पूजन) करते हुए देव मूर्तियों( सीता राम, दुर्गा देवी, गणेश,हनुमान जी) को जलाधिवास व अन्नाधिवास कराया गया।
5 अप्रैल चतुर्थी नवरात्र में पंचांग पूजन करते हुए देव मूर्तियों को पुष्पाधिवास, वस्त्राधिवास, फलाधिवास, द्रव्याधिवास, मिष्ठानधिवास कराया गया।
6 अप्रैल पंचमी नवरात्र के प्रातः विधिवत पूजन यज्ञ हवन करते हुए मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई और कन्या पूजन करते हुए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
आचार्य राजेश चन्द्र जोशी शास्त्री ने विधिवत रूप से मासिक कर्म कराते हुए कार्य को सम्पन्न किया:
आचार्य राजेश चन्द्र जोशी शास्त्री ने विधिवत रूप से मासिक कर्म कराते हुए कार्य को सम्पन्न किया तथा पंडित खजान कांडपाल, उमेश पांडे, संजय उप्रेती, जनदीन जोशी ने पाठ, जप आदि कार्य विधिवत किए।
उपस्थित रहे:
मुख्य पूजन में संजीव अग्रवाल एवं उनके परिवारजन सहित उल्का देवी मंदिर सेवा समिति के सदस्य और सभी भक्तजन उपस्थित रहे।