डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन शाखा अल्मोड़ा का द्विवार्षिक अधिवेशन आज फार्मेसी सदन, बेस अस्पताल परिसर में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में उपस्थित सदस्यों ने फार्मासिस्ट के जनपदस्तरीय समस्याओं पर प्रकाश डाला एवं उनके समाधान हेतु अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० सविता ह्यांकी से अनुरोध किया गया।
यह रहे उपस्थित
अधिवेशन में अतिविशिष्ट अतिथि प्रमुख अधीक्षक बेस चिकित्सालय डा० एच०सी. गड़कोटी, संगठन के प्रातीय महामनी श्री आर. एस. ऐरी, विशिष्ट अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री गोकुल मेंहता जी, प्रान्तीय संगठन मंत्री श्री जे. सी पाठक, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष श्री के आर. आर्या, विशेष अतिथि मण्डलीय अध्यक्ष आर एस अधिकारी, मण्डलीय सचिव डी. के जोशी, पूर्व महामत्री श्री सी. एस. मेंहरा , पूर्व कोषाध्यक्ष एम एस राणा, पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डे, उपस्थित थे। अधिवेशन में श्री सी. एस. कठायत, आर. एप्स भोज, बी.डी. शाह, श्री बी. बी. जोशी, श्री एम सी अधिकारी, श्री डी. पी. जोशी, श्री गजेंद्र कुमार पाठक, श्री आनन्द पाटनी, कैलाश पपनै, के. एम. जोशी, शकिस गोपाल गोस्वामी, श्रीमती माया पांडे, श्रीमती सोनू पाठक, श्रीमती पवन जोशी, श्री महेन्द्र बिष्ट, श्री गोपाल सिंह, महेश पुजारी, कैलाश जोशी, दीपक कान्त पांडेय, अनूप रावत, हीरा सिंह रावत, आदि उपस्थित थे।
गोपनीयता की शपथ दिलवायी
अधिवेशन के द्वितीय सत्र में मण्डलीय अध्यक्ष आर. एस अधिकारी, मण्डलीय सचिव श्री डी के जोशी के देखरेख में जनपद कार्यकारिणी का चुनाव निर्विरोध रूप से सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर अध्यक्ष श्री डी. के. जोशी, वरिष्ठ उपाध्याक्ष कैलाश चन्द्र थापा, उपाध्यक्ष जगत सिंह मनराल, जिला मंत्री रजनीश जोशी, संगठन मंत्री प्रदीप कुमार पाठक, संयुक्त मंत्री मनोहर सिंह मेंहता, कोषाध्यता प्यारेलाल, श्रीमती राखी राणा निर्विरोध निर्वाचित हुए । अधिवेशन की अध्यतमा श्री जी. एस कोरगा तथा संचालन श्री डी. के जोशी ने किया। प्रान्तीय महामंत्री आर. एस ऐरी ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवायी ।