अल्मोड़ा: बड़ा खुलासा, फर्जी दस्तावेज बनाकर मेडिकल कॉलेज से इंटर्नशिप कर रहा एक प्रशिक्षु डॉक्टर आया पकड़ में

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मेडिकल कॉलेज में एक युवक द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर डॉक्टरी की इंटर्नशिप करने का मामला सामने आया है।

इंटर्नशिप के लिए किया था आवेदन

मिली जानकारी के अनुसार राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में हरियाणा के रहने वाले प्रशिक्षु डॉक्टर राहुल ने इंटर्नशिप के लिए आवेदन किया। दो माह पहले राहुल पुत्र श्याम सिंह ने विदेश में डॉक्टरी की पढ़ाई के बाद इंटर्नशिप के लिए आवेदन किया था। कॉलेज को जो दस्तावेज दिए गए उसके अनुसार युवक ने रूस के एक कॉलेज से डॉक्टरी की पढ़ाई के बाद नेशनल स्क्रीनिंग टेस्ट पास किया था। इन दस्तावेजों के आधार पर कॉलेज प्रशासन की ओर से युवक को एमबीबीएस डॉक्टरों के साथ इंटर्नशिप दे दी गई।

उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल के दस्तावेजों के सत्यापन में खुलासा

जिसके बाद उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल ने युवक के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया। जिसमें युवक की ओर से प्रस्तुत किए गए दस्तावेज एनएमसी के डेटाबेस में राजेश गुप्ता के नाम से दिखाई दिए। इस पर काउंसिल की ओर से दस्तावेजों की गहन जांच की गई तो इंटर्नशिप करने वाले युवक के दस्तावेज फर्जी पाए गए। इस संबंध में उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ सुधीर पांडेय ने बताया कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर युवक इंटर्नशिप करते हुए पाया गया है और कॉलेज प्राचार्य को युवक के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश दिए गए हैं।