अल्मोड़ा: बिनसर अभयारण्य ईको सेंसिटिव जोन घोषित हुआ

अल्मोड़ा जिले के बिनसर अभयारण्य के 76.01 वर्ग किलोमीटर में फैली सीमा के चारों ओर से शून्य से तीन किलोमीटर के क्षेत्र को ईको सेंसिटव जोन घोषित कर दिया गया है। केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु मंत्रालय द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जेएस सुहाग के मुताबिक बिनसर अभयारण्य के दायरे में आ रहे 29 गांवों की 2800 आबादी के लिए यह राहत की बात है क्योंकि आबादी ईकों सेंसिटिव जोन से बाहर हो गई है। जिसके चलते अब इन गांवों में घरों की मरम्मत, निर्माण व आजीविका आधारित गतिविधियां शुरू हो सकेंगी।

क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा

मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जेएस सुहाग के मुताबिक बिनसर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 10 किलोमीटर के दायरे को ईको सेंसिटिव जोन घोषित किया गया था। जिससे इस क्षेत्र के ग्रामीण घरों की मरम्मत एवं अन्य काम नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अब क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकेगा। प्रदूषण वाले उद्योगों को छोड़कर अन्य कार्य किए जा सकेंगे। क्षेत्र में 42 पुराने जर्जर भवनों की भी मरम्मत की जा सकेगी। साथ ही क्षेत्र में कोई नया उद्योग लगाने और वर्तमान प्रदूषणकारी उद्योगों का विस्तार करने की अनुमति नहीं होगी।