अल्मोड़ा: भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा, जागेश्वर से कांग्रेस  प्रत्याशी कुंजवाल समेत विभिन्न प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को अल्मोड़ा, जागेश्वर समेत सोमेश्वर सीट से कुल 15 लोगों ने नामांकन कराया। अल्मोड़ा सीट के लिए  सात, सोमेश्वर और जोगेश्वर सीट के लिए चार-चार लोगों ने नामांकन कराया।

जागेश्वर से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह कुंजवाल अपने समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट स्थित आरओ कार्यालय पहुंचे

     गुरुवार को सुबह 11 बजे जागेश्वर से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह कुंजवाल अपने समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट स्थित आरओ कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने नामांकन प्रक्रिया पूरी कर आरओ कार्यालय में सभी दस्तावेज जमा कराये।

भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने  कराया नामांकन

इसके बाद अल्मोड़ा विस से भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा, सोमेश्वर विस से भाजपा प्रत्याशी रेखा आर्या और कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र बाराकोटी ने नामांकन कराया।

अन्य लोगों ने कराया नामांकन

जबकि अल्मोड़ा से आप के अमित जोशी, उपपा के गोपाल राम, उक्रांद के भानू प्रकाश जोशी, निर्दलीय विनय किरौला, सपा से अर्जुन भाकुनी, सोमेश्वर से उपपा की किरन आर्या ने नामांकन कराया। इस दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था को पुलिस और पैरामिलट्री के जवान तैनात रहे।