1,977 total views, 2 views today
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. रविशंकर ने आज चम्पावत विधानसभा में उपचुनाव के हेतु विभिन्न तैयारियों की वर्चुअल के माध्यम से समीक्षा की।
चम्पावत को निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने हेतु ज़रूरी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं
उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी, चम्पावत को निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने हेतु ज़रूरी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन सामग्री की उपलब्धता समय से सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए मीडिया का भी सहयोग लिया जा सकता है। दिव्यांग एवं वृद्धजनों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र कुमार एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चम्पावत, पुलिस अधीक्षक चम्पावत सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
नैनीताल: सोशल मीडिया में आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करना पड़ा भारी, लालकुआं पुलिस ने अल्मोड़ा के युवक को किया गिरफ्तार
उत्तराखंड: ग्लेशियर खिसकने से लापता श्रद्धालु का शव बरामद
उत्तराखंड: पूरे देश से केवल उत्तराखंड की प्रतिभा थपलियाल का वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के लिए चयन, जानें