भाजपा जिला उपाध्यक्ष दर्शन रावत ने उन पर लगाये गये आरोपों को निराधार बताया है। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा से मुलाकात कर उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग उठाई और मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा।
राजनीतिक छवी धूमिल करने के लिए की गई साजिश-रावत
ज्ञापन में कहा कि उन पर पैसे के लेन देन और गाड़ी लेने के संबंध में अनिल बिष्ट की ओर से जो केस दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि वह झूठा बयान देकर उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने के लिए साजिश कर रहा है ।
मामले की जांच की जाए
उन्होंने प्रभारी निरीक्षक से कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए जिसमें उन्होंने अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही है।
मौजूद रहे
मुलाकात करने वालों में अमित साह, कृष्णा सिंह, संदीप श्रीवास्तव, देवाशीष नेगी, भैरव गोस्वामी, अमन नज्जौन, राहुल बिष्ट, गोपाल तिवारी, पवन साह, अमित शाह, प्रकाश बिष्ट, मदन बिष्ट, हितेश नेगी, चंदन बहुगुणा, दीपक कनवाल, पारस कांडपाल, राजेंद्र जोशी, दीपक तिवारी, अजय वर्मा, पंकज मेहता, अनुनय पांडे, प्रकाश जोशी, भास्कर जोशी, भीम भंडारी, हरीश बिष्ट, अजीत कार्की, पुष्कर कनवाल आदि मौजूद रहे।